पंजाब में 27 से 29 नवंबर तक अलर्ट

पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद पंजाब में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 27 से 29 नवंबर तक घनी धुंध की चेतावनी जाहिर की है।

विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक पंजाब व चंडीगढ़ में बारिश के आसार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि 15 से 21 नवंबर के बीच पंजाब में बारिश में 98 % की कमी आई है। इन 7 दिनों में सिर्फ अमृतसर में 0.2 MM बारिश दर्ज की गई। ऐसे में तापमान में हल्की कमी तो आएगी, लेकिन वातावरण शुष्क रहेगा।

बात करें एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की तो राज्य में हवा साफ हो रही है लेकिन सबसे सबसे प्रदूषित शहर मंडी गोबिंदगढ़ रहा, जहां AQI 207 दर्ज किया गया। वहीं जिला अमृतसर का AQI 118, बठिंडा 117, जालंधर 151, खन्ना 191, लुधियाना 138, पटियाला 184, रूपनगर 123 दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार दिसंबर में रातों का सामान्य पारा 11-12 डिग्री रहता है, अब यह पहले ही पहुंच चुका है।

Related Articles

Back to top button