
भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के 10 साल के अनुभव को पंजाब में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम पंजाब में ऐसे काम करेंगे, जो पूरे देश के लिए मिसाल बनेंगे.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (11 फरवरी) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान पंजाब को मॉडल स्टेट बनाने पर चर्चा हुई. बैठक के बाद भगवंत मान ने कहा कि हम पंजाब को मॉडल स्टेट बनाएंगे. साथ ही महिलाओं को 1000 रुपये देने की गारंटी पर उन्होंने ये कहा यह वादा जरूर पूरा किया जाएगा. सीएम मान ने कहा कि हम जनता के पैसे को जनता के हित में ही खर्च करते हैं.
सीएम भगवंत मान ने बैठक के बाद कहा, “हम पंजाब में ऐसे काम करेंगे, जो पूरे देश के लिए मिसाल बनेंगे.” उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में शानदार काम कर रही है और आने वाले समय में इन कार्यों में और तेजी लाई जाएगा.
‘दिल्ली का अनुभव पंजाब में होगा इस्तेमाल’
भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के 10 साल के अनुभव को पंजाब में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में अब तक 850 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं. सरकारी अस्पतालों में सुधार हुआ है और ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ बन चुके हैं, जहां के छात्र अब बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने ऐसे काम किए हैं, जो पहले किसी सरकार ने नहीं किए थे. सीएम मान ने कहा कि हार-जीत तो राजनीति में चलती रहती है, लेकिन काम ही असली पहचान है.
‘गुजरात और हिमाचल में भी आप का असर’
आम आदमी पार्टी ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में 12.92 फीसदी वोट हासिल किए और पांच विधायक जिताए. इसके अलावा, पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों में जीत दर्ज कर पहली बार सत्ता संभाली. हालांकि, हिमाचल प्रदेश और गोवा में आप को अभी अपनी पकड़ मजबूत करनी है.
‘पंजाब में 50 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां’
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 50 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार में किसी को रिश्वत या सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी. सभी को मेरिट के आधार पर नौकरी मिली.” टाटा स्टील, सनातन टेक्सटाइल जैसी बड़ी कंपनियों के निवेश से भी रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं.
’17 टोल प्लाजा बंद, विधायकों की पेंशन घटी’
मान ने बताया कि सरकार ने 17 टोल प्लाजा बंद कर दिए, जिससे लोगों के रोजाना 62 लाख रुपये बचते हैं। इसके अलावा, पहले के विधायक एक साथ 6-7 पेंशन लेते थे, जिसे बंद कर अब सिर्फ एक पेंशन लागू की गई है।
‘पंजाब में कानून व्यवस्था मजबूत’
भगवंत मान ने कहा कि “अगर पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक नहीं होती, तो टाटा जैसी बड़ी कंपनियां निवेश नहीं करतीं.” उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ड्रग्स और अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.
‘हमारे नेता पार्टी नहीं बदलते’
कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा द्वारा आप छोड़ने के दावों पर भगवंत मान ने जवाब दिया, “हमने अपने खून-पसीने से पार्टी बनाई है, हम छोड़ने वाले नहीं हैं. कांग्रेस को अपनी फिक्र करनी चाहिए, जो खुद दिल्ली में जीरो पर पहुंच गई है.”
‘दिल्ली में बीजेपी ने पैसे और गुंडागर्दी से चुनाव लड़ा’
दिल्ली विधानसभा चुनावों में हार पर बोलते हुए भगवंत मान ने कहा, “बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए गुंडागर्दी और पैसे का इस्तेमाल किया. हर जगह साड़ी, जैकेट, पैसे बांटे गए, फर्जी वोटिंग कराई गई, लेकिन हम इस जनादेश को स्वीकार करते हैं.”
‘महिलाओं को 1000 रुपये देने की गारंटी पूरी होगी’
महिलाओं को 1000 रुपये देने की गारंटी पर उन्होंने कहा कि यह वादा जरूर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा, “हम जनता के पैसे को जनता के हित में ही खर्च करते हैं.” भगवंत मान ने साफ कहा कि “आने वाले दो सालों में हम पंजाब को एक ऐसा मॉडल स्टेट बनाएंगे, जिसे पूरा देश अपनाना चाहेगा.”