पंजाब में घने कोहरे का अलर्ट: 13 जिलों में धुंध से बढ़ेगी दिक्कत

पंजाब में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। आज से प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, मोहाली, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर और लुधियाना सहित 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक इन जिलों में कुछ स्थानों पर घने कोहरे की स्थिति रहेगी, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

प्रदेश में अगले छह दिन मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। वीरवार को आदमपुर 4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा, जबकि फरीदकोट में पारा 4.9 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश के औसत न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे लुधियाना और पटियाला का पारा सामान्य से नीचे पहुंच गया।

अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है और यह सामान्य के आसपास बना हुआ है। फरीदकोट में सबसे अधिक 27.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर आने वाले दिनों में और बढ़ने के आसार हैं।

तापमान की स्थिति
शहर न्यूनतम अधिकतम
अमृतसर 6.7 22.1
लुधियाना 6.4 24.1
पटियाला 7.4 24.3
पठानकोट 6.9 23.2
होशियारपुर 5.9 23.2
फिरोजपुर 9.1 24.0

यलो जोन में पंजाब के छह शहर
पंजाब में धान की कटाई का काम पूरा हो चुका है और पराली जलाने के मामले भी बंद हो गए हैं लेकिन अभी प्रदेश के छह शहर यलो जोन में हैं। वीरवार को अमृतसर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) औसत 152 दर्ज किया गया। इसी तरह जालंधर का एक्यूआई 137, खन्ना 126, लुधियाना 112, मंडी गोबिंदगढ़ 158 और पटियाला 141 दर्ज किया गया है।

बठिंडा का एक्यूआई सबसे कम 92 है जबकि चंडीगढ़ का एक्यूआई 176 दर्ज किया गया है। पराली को लेकर हर साल ही राजनीति गर्मा लाती है। दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए पंजाब को जिम्मेदार ठहराया जाता है जबकि पंजाब सरकार ने इस दावे को खारिज किया है। केंद्र सरकार ने प्रदेश के 9 शहरों को हॉटस्पॉट यानी गैर प्राप्ति शहरों की सूची में शामिल किया हुआ है। गैर-प्राप्ति उन शहरों को कहते हैं जो 5 साल की अवधि में लगातार वायु गुणवत्ता स्तर पीएम-10 के लिए राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानक को पूरा नहीं करते हैं। इन शहरों में डेराबस्सी, गोबिंदगढ़, जालंधर, खन्ना, लुधियाना, नया नंगल, पठानकोट, पटियाला और अमृतसर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button