
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है जिसमें उद्योगपतियों को राहत देने के साथ सरकार बड़े फैसले ले सकती है। यह बैठक सुबह 11.30 बजे सीएम आवास पर होगी।
बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया गया है लेकिन जानकारी के अनुसार कुछ विभागों में भर्ती को सरकार हरी झंडी दे सकती है। साथ ही उद्योगपतियों को राहत देने के लिए भी सरकार बड़े फैसला सकती है।
सरकार की तरफ से नई उद्योग नीति तैयार की जा रही है। नीति को लेकर गठित कमेटियों की रिपोर्ट को भी हरी झंडी दी जा सकती है। जनवरी में इस नीति को जारी किया जाना है। इसी तरह पंजाब प्रोटेक्शन ऑफ ट्री बिल 2025 को भी बैठक में लाया जा सकता है। वन विभाग ने मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव को भेज दिया था और अब इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाना है।



