
जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वरना कार बिजली के खंभे से टकरा गई। कार के चिथड़े उड़ गए। कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
पंजाब के जालंधर में भयानक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार अनयंत्रित होकर हाईवे किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर वीरवार सुबह यह हादसा हुआ है। थाना मकसूदां के अधीन आते गांव रायपुर रसूलपुर के पास तेज रफ्तार वरना कार हादसे का शिकार हो गई। खंभे से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार व्यक्ति की मौत हुई है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटना स्थल पर हादसे के कारणों की जांच करने में जुटी है। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया है।