छात्र की गला रेतकर की गई थी हत्या, अब हिलसा-एकंगरसराय मार्ग पर हंगामा

बिहार के नालंदा में लापता किशोर की हत्या से परिजनों से परिजनों में गुस्सा है। गुरुवार को हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा- एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर हंगामा किया है। मीना बाजार के पास शव को सड़क पर रख जाम कर दिया है। परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मृतक हिलसा थाना क्षेत्र के चकमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद का (15) वर्षीय पुत्र उदय कुमार था। शव हिलसा थाना क्षेत्र के मई खंधा गांव के आहार से बुधवार की शाम बरामद की गई थी। उदय मंगलवार की सुबह से लापता था।

शव को पानी में फेंक दिया गया था
घटना के संबंध में मृतका के पिता इंदल प्रसाद ने बताया कि मेरा बेटा घर से दसवीं क्लास में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निकला था। गला घोंट उसकी हत्या कर दी गई और शव को पानी में फेंक दिया गया है। अब पुलिस से हमारी मांग है कि बेटे के हत्यारों का पता लगाए और उसे सामने लेकर आए। पुलिस हम लोगों से ही मुजरिम का नाम बताने के लिए कह रही है। अब हमलोग अपने बेटे की हत्या के आरोप में किसका नाम बताएं। पुलिस जांच करें तो मामला सामने आएगा।

कहीं अता-पता नहीं चल सका था
दरअसल, उदय कुमार मंगलवार की सुबह घर से यह कह कर निकाला था कि वह दसवीं में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनियार जा रहा है। इसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं लौटा, परिजन खोजबीन में जुटे हुए थे। लेकिन कहीं अता-पता नहीं चल सका था। बुधवार की शाम मई खंधा में उपलाए हुए शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी,जिसके बाद उदय के पॉकेट से मिले रजिस्ट्रेशन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो से उसकी पहचान की गई थी।

फिलहाल पिछले दो घंटों से सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है। आक्रोशित परिजन सड़क पर बैठकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button