बीजेपी MLA गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक रफीक खान को कहा ‘पाकिस्तानी’, विधानसभा में बवाल!

विधानसभा में BLP विधायक गोपाल शर्मा के कांग्रेस विधायक रफीक खान को ‘पाकिस्तानी’ कहने पर हंगामा मच गया. कांग्रेस ने इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए माफी की मांग कर रही है. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार (7 मार्च) को जबरदस्त तब हंगामा हो गया, जब बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा (Gopal Sharma) ने कांग्रेस विधायक रफीक खान (Rafiq Khan) को ‘पाकिस्तानी’ कह दिया. इस टिप्पणी के बाद सदन में तनाव बढ़ गया और दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाने लगे.

दरअसल, विधानसभा में शहरी विकास एवं आवास (UDH) की ग्रांट मांगों पर चर्चा चल रही थी. इसी दौरान कांग्रेस विधायक रफीक खान ने बीजेपी शासन और कांग्रेस शासन की तुलना करते हुए शहरी विकास कार्यों पर अपनी राय रखनी शुरू की. लेकिन जैसे ही उन्होंने बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने बीच में टोकते हुए उन पर निशाना साधा और उन्हें ‘पाकिस्तानी’ कह दिया.

सदन में हंगामा, कांग्रेस ने किया विरोध
गोपाल शर्मा की इस टिप्पणी से विधानसभा का माहौल काफी गरमा गया और कांग्रेस के विधायकों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए जोरदार विरोध किया और माफी की मांग की. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि इस तरह की भाषा न केवल असंवैधानिक है, बल्कि सदन की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है.

वहीं रफीक खान ने इस टिप्पणी को अपने और पूरे समुदाय का अपमान बताया. उन्होंने कहा, “अगर कोई सरकार की आलोचना करता है, तो क्या वह पाकिस्तानी हो जाता है?” उन्होंने बीजेपी नेताओं पर भेदभावपूर्ण मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया है.

बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने अपने बचाव में कहा कि उनकी टिप्पणी किसी विशेष भावना से नहीं की गई थी और इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने इस बयान को सांप्रदायिक करार देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

विधानसभा अध्यक्ष ने इस पूरे विवाद पर संज्ञान लेते हुए मामले की समीक्षा करने की बात कही है. उधर, विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच तनाव बना हुआ है. अब देखना यह होगा कि इस बयान पर कोई आधिकारिक कार्रवाई होती है या फिर यह विवाद महज राजनीतिक बहस बनकर रह जाता है.

Related Articles

Back to top button