
नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में काठमांडू और पोखरा के बाद रूपनदेही जिले के भैरहवा और बुटवल में भी हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे.रुपनदेही में कर्फ्यू लग गया है. नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के कारण रूपनदेही जिले के भैरहवा और बुटवल में स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया है. इसके चलते नेपाल भंसार कार्यालय बंद कर दिया गया है और भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है. इस स्थिति ने सीमा पर 4 किमी लंबा जाम लगा दिया है, और भारतीय पर्यटकों को सीमा पर ही रोका जा रहा है.
नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में काठमांडू और पोखरा के बाद रूपनदेही जिले के भैरहवा और बुटवल में भी हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे. मुख्य जिला अधिकारी टोकराज पांडेय ने बताया कि सोमवार शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक धारा 6 ए 2028 के तहत कर्फ्यू लागू किया गया है.
यह कर्फ्यू बुटवल और भैरहवा के निम्नलिखित क्षेत्रों में प्रभावी है:
- बुटवल क्षेत्र: पूर्व में पेट्रोल पंप और धागा फैक्ट्री पुल, पश्चिम में बेलवास चौक, उत्तर में चिड़िया नदी, और दक्षिण में मंगलपुर तक.
- भैरहवा क्षेत्र: पूर्व में रोहिणी नदी पुल, पश्चिम में बेथरी ब्रिज, उत्तर में बुद्ध चौक, और दक्षिण में मेथादिहावा तक.
- बुटवल-बेलहिया सड़क खंड: सड़क के दोनों ओर 100 मीटर के दायरे में.
इस कर्फ्यू के तहत किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, प्रदर्शन, बैठक, समागम, या घेराव पर पूर्ण प्रतिबंध है.
सोनौली बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा
नेपाल में अशांति के कारण सोनौली बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 66वीं वाहिनी और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. नो मैंस लैंड पर 22वीं वाहिनी एसएसबी के जवान नेपाल से आने वाले यात्रियों की सघन जांच कर रहे हैं. डॉग स्क्वायड टीमें बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, और होटलों में लावारिस सामान और वाहनों की जांच कर रही हैं. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और पैदल पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है. सोमवार शाम 4 बजे के बाद करीब 700 पर्यटकों को सीमा से वापस लौटाया गया.
वाहनों की आवाजाही ठप,जाम की स्थिति
भंसार कार्यालय बंद होने से सीमा पर ट्रकों और अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. सोनौली बॉर्डर पर करीब 4 किमी लंबा जाम देखा जा रहा है. नेपाल में कर्फ्यू के कारण भारतीय पर्यटकों के फंसने की खबरें भी सामने आ रही हैं, जिन्हें नेपाल पुलिस सुरक्षित भारत भेज रही है.