नितिन गडकरी ने जबलपुर में किया MP के सबसे लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन, 45 मिनट की दूरी 7 मिनट में होगी तय

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में नवनिर्मित फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इसके निर्माण में 1200 करोड़ रुपये की लागत आई है.मध्य प्रदेश के जबलपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. इस समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान न सिर्फ जबलपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी. नितिन गडकरी ने पूरे प्रदेश के लिए 60 हजार करोड़ से अधिक की रोड परियोजनाओं की घोषणा की. 

अकेले जबलपुर जिले के लिए कई सौ करोड़ रुपए की रोड परियोजनाओं की घोषणा की गई है, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण घोषणा टाइगर रिजर्व वाले क्षेत्रों के लिए दी गई. इसके तहत जबलपुर, बांधवगढ़-कान्हा पेंच सभी को टाइगर रिजर्व कॉरिडोर के जरिए जोड़ा जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”वे झूठी घोषणाएं नहीं करते जो कहते हैं वो करते हैं. जबलपुर को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा.आने वाले समय में जबलपुर महानगरों की श्रेणी में होगा.” 

45 मिनट की दूरी 7 मिनट में सिमटेगी

भाषण के बाद नितिन गडकरी ने नवनिर्मित फ्लाईओवर का निरीक्षण भी किया. बता दें कि वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से बनकर तैयार हुए इस फ्लाईओवर के निर्माण में 1200 करोड़ की लागत आई है. इस फ्लाईओवर शुरू होने के बाद मदनमहल से दमोह नाका तक की दूरी सात मिनट में ही पूरी हो सकेगी. अभी तक यह दूरी तय करने के लिए 45 मिनट का समय लगता था. 

फ्लाईओवर की क्या है खासियत?

इस फ्लाईओवर की खासियत यह भी है कि इसमें रेल मार्ग के ऊपर देश का सबसे लंबा सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज भी बना है, जिसकी लंबाई 385 मीटर है. इस फ्लाईओवर की लागत करीब 1100 करोड़ रुपए है. ब्रिज के नीचे 50 हजार पौधे, बास्केटबॉल कोर्ट और पार्क भी बनाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button