
महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बुधवार देर रात डिंडोरी कस्बे के पास हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस को रात 11.57 बजे वाणी-डिंडोरी रोड पर एक नर्सरी के पास हुई इस घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों वाहन सड़क किनारे एक नहर में गिरे मिले थे। जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कुल सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है।