नागपुर में हुई हिंसा को लेकर भड़के हरियाणा मंत्री अनिल विज, बोले- ‘औरंगजेब का जाति और धर्म…’

औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन के बाद नागपुर में हुई हिंसा पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि औरंगजेब का महिमामंडन गलत है, वह एक हमलावर था.

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने औरंगजेब विवाद के बाद नागपुर में हुई हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो भी घटना नागपुर में हुई, वह गलत है और ऐसी झड़पें नहीं होनी चाहिए. सरकार पूरी तरह से स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयास कर रही है.

अनिल विज ने आगे कहा, “यह एक तथ्य है कि औरंगजेब का महिमामंडन नहीं किया जा सकता. औरंगजेब एक हमलावर था, जिसने हिंदुस्तान को लूटने के लिए आक्रमण किया और उसने कत्लो-गारी की.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि औरंगजेब का जाति और धर्म कुछ भी रहा हो, लेकिन वह एक आक्रांता था.

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा, “अगर कोई बच्चा छोटा है और उसके घर पर कोई बदमाश आकर अपना नाम प्लेट लगा देता है, तो बालक डर के कारण कुछ नहीं कहता. लेकिन, जब वह बच्चा बड़ा हो जाता है, तो उसके पास अपने घर को वापस लेने का अधिकार होता है और बदमाश द्वारा लगाई गई नाम प्लेट को हटाने का हक भी है.”

‘विधानसभा में उठाया गया था मामला’
इस दौरान अनिल विज ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी पसंदीदा सिफारिशों को आधार बनाकर, योग्य युवाओं को दरकिनार कर दिया गया और उन्हें रेवड़ियां बांटने का काम किया गया. यह मामला विधानसभा में उठाया गया था.

भर्ती को लेकर  चल रही है न्याय प्रक्रिया
उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि साल 2008 में हुड्डा सरकार के दौरान इंस्पेक्टर भर्ती में योग्य उम्मीदवारों को नजरअंदाज करके सिफारिश पर नौकरी दी गई थी. हाईकोर्ट ने इस मामले में याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला दिया है. ऐसे में अब भर्ती को लेकर न्याय प्रक्रिया चल रही है.

Related Articles

Back to top button