नशे को लेकर खूनी विवाद, जीजा ने साले को मारी गोली

पंजाब के जालंधर के गढ़ा स्थित गुरु दीवान नगर में वीरवार देर रात नशे से जुड़े विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि बहस के दौरान जीजा श्याम ने अपने साले अमरजीत सिंह पर गोली चला दी। श्याम ने दो राउंड फायर किए, जिनमें से एक गोली हवा में और दूसरी अमरजीत सिंह के हाथ में लगी। गोली लगने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।

सूचना मिलते ही थाना नंबर 7 की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार थे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं। देर रात 12 बजे के करीब पुलिस ने संतोष और फिरोज नामक दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों के बीच लगभग 3 लाख रुपये के नशीले पदार्थ को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि, पुलिस के अनुसार अभी तक न तो गोली का खोल मिला है और न ही किसी ने शिकायत दर्ज करवाई है।

थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के अस्पतालों में भी जांच कर रही है, ताकि घायल अमरजीत का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस आरोपी श्याम की तलाश में जुटी है। जांच के बाद ही यह साफ होगा कि घटना नशा कारोबार से जुड़ी है या किसी और वजह से हुई है।

Related Articles

Back to top button