आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के मुताबिक बीजेपी वाले लगातार AAP के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस चुप बैठी हुई है. इससे माहौल बिगड़ता जा रहा है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में AAP कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई है. उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में AAP कार्यकर्ताओं पर हुए कई हमलों का जिक्र किया है. उन्होंने दावा किया है कि, “बीजेपी कार्यकर्ता लगातार AAP के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे माहौल बिगड़ता जा रहा है.”
बढ़ा सियासी तनाव
दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसको लेकर AAP और बीजेपी के बीच सियासी टकराव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में कई इलाकों में AAP कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़पों की खबरें सामने आई हैं.
माहौल खराब करने के लिए AAP जिम्मेदार- BJP
AAP का आरोप है कि बीजेपी समर्थक खुलेआम उनकी पार्टी के वॉलेंटियर्स पर हमला करवा रही है.उनके पोस्टर और बैनर फाड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. इसके उलट बीजेपी नेताओं का कहना है कि AAP खुद माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है.
चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की रणनीति
दिल्ली में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. अगर AAP के आरोप सही हैं तो यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए गंभीर खतरा हो सकता है. अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर क्या कदम उठाता है?
अरविंद केजरीवाल की CEC को लिखी चिट्ठी में क्या है?
- नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र चुनाव पर्यवेक्षक (इंडिपेंडेंट इलेक्शन ऑब्जर्वर) नियुक्त किए जाएं.
- चुनाव आयोग AAP कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
- AAP कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए.
- हमला करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाए.