धूल-धूल हुआ दिल्ली का आसमान, खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, घर से बाहर निकलने से पहले कर लें ये काम 

दिल्ली के आसमान में धूल का गुबार होने से हवा की गुणवत्ता को ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में बिना सावधानी के घर से बाहर निकलना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में गुरवार (15 मई) सुबह से ही मौसम अजीब सा है. दिल्ली की सड़कों पर उड़ती धूल और आसमान में फैली धूल की धुंध की वजह से लोगों को सांस तक लेना मुश्किल हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर धूल की मौजूदगी अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कुछ देर तक आप खुले में घूम लें तो आपको घर वाले भी कुछ पल के पहचानने में धोखा खा जाएं. 

दिल्ली में धूल की वजह से लोगों न सिर्फ आंखों में जलन बल्कि सांस लेने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, आसमान में धूल का गुबार होने से वायु गुणवत्ता सूचकांक भी ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में बिना सावधानी के घर से बाहर निकलना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.

मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने कहा है कि गुरुवार को दिन के समय दिल्ली में धूल भरी तेज हवा चलने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की पूर्वानुमान है. शुक्रवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना है. उसके बाद 21 मई तक दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. 

मौसम विशेषज्ञों और चिकित्सकों का कहना है कि जरूरी न हो तो दिल्ली वाले गुरुवार को घर से बाहर न निकलें. जरूरी होने पर मास्क जरूर पहनें. कपड़े ऐसा पहने जो पूरे बदन को ढकने वाला हो.

दिल्ली एयरपोर्ट इलाके विजिबिलीटी सिर्फ 1200 मीटर 

दिल्ली के पालम आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में धूल का राज है. सुबह 10 बजे से 11.30 बजे के बीच विजिबिलीटी 4500 मीटर से गिरकर 1200 मीटर रह गई थी. यह मुख्य रूप से उस समय क्षेत्र में अचानक तेज हवाएं चलने के कारण था. जिसकी गति लगभग 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी। तब से 3 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की कमजोर हवा की स्थिति बनी हुई है. 

गर्मी में दिल्ली का इतना बुरा हाल कभी नहीं हुआ- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर कहा है कि चार इंजन की बीजेपी सरकार में एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया है. इस मौसम में इतना प्रदूषण दिल्ली में कभी नहीं देखने का मिला था. चार इंजन की सरकार ने हर क्षेत्र में दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है.

Related Articles

Back to top button