दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे सीएम योगी, स्मार्ट क्लास का करेंगे लोकार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ आज का आज काशी में आगमन हो रहा है। इसे लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी आज शाम छह बजे दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। वह 19 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। पहले दिन विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर जाकर दर्शन पूजन भी करेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

काशी विश्वनाथ मंदिर में केकनुमा 74 किलोग्राम के लड्डू को काटेंगे और लोगों में वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में भाजयुमो के रक्तदान शिविर में भी हिस्सा लेंगे। मंगलवार को दोपहर एक बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
दो दिवसीय काशी दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में विकास कार्य और निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक और निरीक्षण करेंगे। कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशाल लड्डू काटेंगे। जिसे प्रसाद स्वरूप बांटा जाएगा। मंदिर में हवन पूजन करेंगे। यहां से वे कबीरचौरा अस्पताल जाकर रक्तदान शिविर की शुरुआत करेंगे। फिर छोटी कटिंग मेमोरियल स्कूल में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देंगे। स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करेंगे। विद्या शक्ति कार्यक्रम के साथ फॉगिंग मशीनों का लोकार्पण करेंगे। क्यूआर कोड आधारित डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन योजना शुरू करेंगे। ऑनलाइन पोर्टल से दुकानों का किराया जमा करने की प्रणाली शुरू करेंगे। स्वच्छता वाहनों का लोकार्पण करेंगे।

इससे पहले सोमवार को सारनाथ में चल रहे वीडीए के प्रो पुअर योजना, कचहरी से संदहा मार्ग, सारंगनाथ मंदिर में पुनर्विकास कार्य देखने के बाद सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। अगले दिन मंगलवार को सुबह कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे। वहां से गोदौलिया से स्वच्छता वाॅलंटियर्स को अलग अलग वार्ड में सफाई के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

दशाश्वमेध घाट से चितरंजन पार्क तक सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे। इसके बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। अनंत चतुर्दशी पर ज्ञानवापी के पास भगवान गणेश की आरती करेंगे। पौधरोपण करने के बाद मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button