दीपावली पर राजस्थान की हवा हुई ज़हरीली; जयपुर में AQI 489 तक पहुंचा

राजस्थान में दीपावली के दिन वायु गुणवत्ता चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। 21 अक्टूबर 2025 की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर दर्ज किया गया, जो हवा को ‘ बेहद हानिकारक ‘ श्रेणी में रखता है। जयपुर में दिवाली की रात 12 बजे यह इंडेक्स रेड जोन में पहुंच गया। इस दौरान यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 489 दर्ज किया गया। सुबह 7 बजे इसमें गिरावट आई और यह 330 पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में अगले 2-3 दिन में हवा की गुणवत्ता सामान्य हो जाएगी. वहीं, तापमान में भी 1° से 4° तक का हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जयपुर, सीकर, कोटा और अजमेर में हल्की सर्दी का असर शुरू हो गया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में गर्मी अभी भी बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button