दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई जगह लगा लंबा जाम, कब तक रहेगा ऐसा मौसम?

दिल्ली और इससे सटे नोएडा में बुधवार (27 अगस्त) की सुबह करीब 11.20 पर बारिश शुरू हो गई. भारी बारिश के बीच कुछ ही समय में लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. ऑफिस और जरूरी काम से जा रहे लोग ट्रैफिक में फंसे दिखे. वहीं, कुछ सड़कों पर जलजमाव भी शुरू हो गया और लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी.

मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी दिल्ली में बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है.

दिल्ली की सड़कों पर जाम
बारिश के बीच मायापुरी के रेड सिग्नल पर 20 मिनट से गाड़ियां फंसी हुई हैं. इस बात की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए दी गई, जिसके बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर को अलर्ट किया गया. 

दिल्ली का मैक्सिमम टेंपरेचर 33 डिग्री
मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में सुबह 8.30 बजे तक सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत रहा और वायु गणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 69 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.

यमुना का वॉटर लेवल डरावने स्तर पर
दिल्ली में यमुना का जलस्तर मंगलवार को चेतावनी के स्तर को पार कर गया. यमुना का जलस्तर मंगलवार रात 9.00 बजे पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर 204.56 मीटर के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले, सुबह 9.00 बजे यमुना का जलस्तर 204.58 मीटर रहा.

दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी
केंद्रीय जल आयोग ने बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए कहा, ‘‘ चूंकि पुराने रेलवे पुल  का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है और इसके 205.36 मीटर तक पहुंचने की संभावना है, इसलिए सभी अधिकारियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें और संवेदनशील बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई करें. नदी के तटबंधों के भीतर रहने वाले लोगों को चेतावनी दी जाएगी और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था की जाएगी.’

Related Articles

Back to top button