दिल्ली: AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अमानतुल्लाह खान के ऊपर आरोप है कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का बीती रात उल्लंघन किया। अमानतुल्लाह खान बीती रात बड़ी तादाद में लोगों को अपने साथ लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ गई। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में रात जामिया नगर थाना पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अमानतुल्लाह खान के ऊपर आरोप है कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का बीती रात उल्लंघन किया। अमानतुल्लाह खान बीती रात बड़ी तादाद में लोगों को अपने साथ लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे थे। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया।

Related Articles

Back to top button