
डीपीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के तुरंत बाद अमित शाह ने क्राइम कंट्रोल को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राजधानी में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि दिल्ली में बलात्कार, हत्या और अन्य जघन्य अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है. बीजेपी सरकार इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.
देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बिना कोई ठोस कदम उठाए केवल बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आज हालात ऐसे बन गए हैं कि लोग दिन के उजाले में भी घर से बाहर निकलने में डरने लगे हैं. उन्होंने कहा, “दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए मुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक के दो महीने बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया. अपराधों में लगातार वृद्धि जारी है.”
दिल्ली क्राइम में सबसे ऊपर
देवेंद्र यादव ने कहा कि आज दिल्ली न केवल दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है, बल्कि अपराधों के मामले में भी सबसे ऊपर आ गया है.
उन्होंने चौंकाने वाले आंकड़े साझा करते हुए बताया कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ क्राइम रेट 144 प्रतिशत है. जबकि राष्ट्रीय औसत केवल 66.4 प्रतिशत है. इसी तरह बच्चों के खिलाफ अपराधों में दिल्ली 134 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है. जबकि राष्ट्रीय औसत मात्र 36 प्रतिशत है. बुजुर्गों के खिलाफ अपराध भी 144 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत 7.5 प्रतिशत से कहीं अधिक है.
बीजेपी जनता को झूठे वादों से बहकाना करे बंद- देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में झपटमारी, डकैती, जानलेवा हमले, महिलाओं और नाबालिगों पर यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि दिल्ली सरकार क्राइम कंट्रोल में असफल रही तो यह दिल्ली की जनता के साथ एक बड़ा विश्वासघात होगा, जिन्होंने बीजेपी को बेहतर शासन की उम्मीद में चुना था.”
उन्होंने रेखा गुप्ता सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि सरकार सार्थक और प्रभावी शासन दे और लोगों को झूठे वादों से बहकाना बंद करे. उन्होंने कहा कि पिछली भ्रष्ट केजरीवाल सरकार ने भी 11 वर्षों से अधिक समय तक केवल वादे किए और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, जिससे जनता का जीवन बदतर हो गया.”