दिल्ली विधानसभा में आज CAG रिपोर्ट पर होगी चर्चा, अकेले नहीं होंगे अमानतुल्लाह खान, हंगामे के आसार 

Delhi Assembly Session: दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामे के कारण स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को सदन से 3 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया था. 

Delhi Assembly Session 2025: दिल्ली विधानसभा सत्र का सोमवार को अंतिम दिन है. विधानसभा में 3 मार्च को एक तरफ हेल्थ के साथ-साथ दिल्ली में जलभराव और नालों की सफाई को लेकर कैग रिपोर्ट पर चर्चा होगी तो दूसरी तरफ निलंबन समाप्त होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी विधायक सदन में दिखाई देंगे. यानि सदन के अंदर आज ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान अकेले नहीं होंगे बल्कि पार्टी के सभी 22 विधायक मौजूद होंगे. आज एक बार फिर सदन में हंगामे के आसार हैं. 

दरअसल, दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामे के कारण आम आदमी पार्टी के सस्पेंडेड 21 विधायकों सत्र से 3 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. आज सदन के अंदर चर्चा के दौरान आप के सभी विधायक मौजूद होंगे. आप के इन विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 3 तीन के लिए संस्पेंड किया था. 

विधानसभा सत्र का आखिरी दिन 

दिल्ली की नवगठित बीजेपी सरकार ने 24 फरवरी 2025 से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली थी. सत्र के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को 5 साल से लंबित कैग की 14 रिपोर्ट पेश की जा रही है. विधानसभा का सत्र 27 फरवरी को खत्म होने वाला था, लेकिन स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उसे 3 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया था. 

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के पोस्टर विवाद को लेकर सदन में हंगामे के बाद स्पीकर ने 22 में से 21 आप विधायकों को सदन से 3 दिन के लिए निलंबित कर दिया था. स्पीकर के फैसले को नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ करार दिया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी अंबेडकर विरोधी है. वहीं, आप विधायक संजीव झा ने विधायकों के सस्पेंशन को विशेषाधिकार का हनन बताया था. 

Related Articles

Back to top button