दिल्ली विधानसभा बजट सत्र के लिए BJP का प्लान तैयार, विपक्षी AAP की लिस्ट में ये हैं मुद्दे

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता सोमवार को दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. आप महिला समृद्धि योजना सहित कई मामलों पर सरकार को सदन में घेरेगी. दिल्ली में सोमवार (24 मार्च) को शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. सत्ताधारी बीजेपी दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर कैग रिपोर्ट आम आदमी पार्टी को घेरने का प्रयास करेगी. इसके उलट आम आदमी पार्टी के नेता सत्ताधारी पार्टी को सदन के अंदर महिला समृद्धि योजना और कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाकर सदन में सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. 

दिल्ली की मुख्यमंत्री और वित्त विभाग का प्रभार संभाल रहीं रेखा गुप्ता सोमवार को दिल्ली विधानसभा में करीब 27 साल में बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से पांच दिनों तक चलेगा. बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को ‘खीर’ समारोह के साथ होगा. 

बीजेपी ने महिलाओं के साथ किया विश्वासघात- AAP

दिल्ली आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा है कि सत्ताधारी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटियों’ को पूरा न कर महिलाओं के साथ ‘विश्वासघात’ किया है. यह लोकतंत्र पर ‘ खुल्लम खुल्ला हमला’ है. 

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, ‘‘बीजेपी ने पिछली आप सरकार से अधिशेष बजट विरासत में मिलने के बावजूद वित्तीय सहायता देने से इनकार कर दिल्ली की महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है. हम इस विश्वासघात को विधानसभा के साथ-साथ सड़कों पर और हर घर में उजागर करेंगे.’’

आतिशी ने बीजेपी पर दिल्ली विधानसभा में ‘तानाशाही’ करने तथा जनता के मुद्दे उठाने पर विपक्षी विधायकों को निलंबित कर देने का आरोप लगाया. 

सभी वादे किए जाएंगे पूरे- वीरेंद्र सचदेवा 

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार का बजट लोगों को समर्पित होगा और उनसे किए गए वादे पूरे किए जाएंगे. बीजेपी विधायकों ने कहा कि वे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आप को घेरेंगे और शहर में 10 साल के शासन के दौरान दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कामकाज पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर जवाब मांगेंगे.

DTC के कामकाज पर सदन में पेश की जाएगी CAG रिपोर्ट

विधानसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा है कि आठवीं विधानसभा का दूसरा सत्र (बजट सत्र) सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा. सत्र के दौरान डीटीसी के कामकाज पर कैग की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. सदन में पेश की जाने वाली यह तीसरी कैग रिपोर्ट होगी.

मंगलवार (25 मार्च) को 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा. इसमें सरकार की वित्तीय प्राथमिकताओं और वर्ष के लिए विकास एजेंडे की रूपरेखा बताई जाएगी.

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि वह महिला समृद्धि योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी. दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, लेकिन लाभार्थियों का पंजीकरण अभी शुरू नहीं हुआ है. बता दें 

Related Articles

Back to top button