दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कल मतदान, ग्रहों की चाल से मिल रहे चौंकाने वाले संकेत

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होगी. इस दिन का पंचांग क्या कहता है और ग्रह नक्षत्रों की स्थिति क्या इशारा कर रही है. जानते हैं-दिल्ली विधानसभा 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. इस दिन पंचांग अनुसार अष्टमी की तिथि रहेगी. रात 8 बजकर 34 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा. यानि 5 फरवरी को अष्टमी की तिथि और भरणी नक्षत्र में 699 उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी. पंचांग के मुताबिक बुधवार को चंद्रमा मंगल की राशि मेष में विचरण करेगा.

ज्योतिष ग्रंथों में अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव और रुद्र हैं. वहीं इस तिथि को माता दुर्गा की शक्ति के तौर पर भी देखा जाता है. इस दिन मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व है. वहीं भरणी नक्षत्र को ज्योतिष में विशेष माना गया है. इसकी गिनती शक्तिशाली नक्षत्रों में होती है. जिसका स्वामी शुक्र ग्रह है. भरणी नक्षत्र को एक नए जीवम चक्र के आरंभ के तौर पर भी देखा जाता है. इस नक्षत्र को क्रिएटिव, महत्वाकंक्षा और मुक्त विचार वाला भी माना गया है.

Related Articles

Back to top button