दिल्ली में 27 साल बाद BJP सरकार पेश करेगी बजट, दिख सकती है चुनावी वादों की झलक

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि इस बार के बजट में हर वर्ग का खास ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से मिले सुझावों को भी अपने बजट में शामिल किया है।
दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपना पहला बजट पेश करेंगी। बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की कोई सरकार बजट पेश करेगी। बजट में यमुना नदी की सफाई, बुनियादी ढांचे के विकास और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने जैसे चुनावी वादों की झलक देखने को मिल सकती है। बता दें कि सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले विकसित दिल्ली की मिठास के प्रतीक के रूप में खीर समारोह का आयोजन करके मुख्यमंत्री ने इसका मैसेज भी जनता को दे दिया कि इस बार दिल्ली में हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा।

हर वर्ग से बात करके तैयार हुआ बजट’

मुख्यमंत्री रेखा गु्प्ता के खीर समारोह में वकील, छात्र, महिलाएं, सिख समुदाय के लोग और ऑटो ड्राइवर आदि शामिल हुए। दिल्ली में ऐसा पहली बार है जब बजट के लिए हजारों सुझाव मिले हैं। दिल्ली की जनता ने वॉट्सऐप और अन्य माध्यमों से करीब 6000 संदेश और 3500 ईमेल भेजकर अपने विचार साझा किए है। सरकार जनता के इन सुझावों को भी अपने बजट में शामिल किया है। सीएम रेखा गुप्ता का दावा है कि सरकार ने हर वर्ग से बात करके ही बजट तैयार किया है।

किन सेक्टर्स पर रहेगा सरकार का जोर?

दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाला 2025-26 का बजट 80,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है। सीएम रेखा गुप्ता ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस बार बजट में महिला सशक्तीकरण, दिल्ली की बिगड़ती बिजली-पानी की व्यवस्था को सुधारना, बारिश के मौसम में खराब होते ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, दिल्ली की हवा को साफ करना, यमुना की सफाई और शिक्षा में बड़े सुधारों जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही सरकार हेल्थ सेक्टर को भी बड़ी सौगात दे सकती है। वहीं, युवाओं के लिए नौकरी और आम लोगों के बुनियादी सुविधाओं पर भी सरकार का जोर रहेगा।

Related Articles

Back to top button