
दिल्ली में शुक्रवार की सुबह अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद पेड़ गिरने से ट्रैफिक जाम का नजारा देखने को मिला. घर से दफ्फर के लिए बाहर निकले लोगों को आवाजाही में भी परेशानी हुई.
दिल्ली में तेज हवा और बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भरने और पेड़ गिरने की घटना सामने आई. इसका सीधा असर यह हुआ कि दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग गया. सुबह के दफ्तर जाने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक जाम की वजह से लोग देर से दफ्तर पहुंचे.
दिल्ली में शुक्रवार की सुबह गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने और तेज हवाएं चलने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ.
कहां-कहां दिखा ट्रैफिक जाम का असर?
दिल्ली और आसपास के शहरों में सुबह होते ही लोगों को आंधी और मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ा. दफ्तर जाने के लिए लोग हिम्मत जुटाकर घर से बाहर निकले भी तो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों को तेज हवा के झोके से पेड़ गिरने के बाद ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. कई स्थानों पर जलभराव की वजह से भी लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई.
दिल्ली के जिन इलाकों पेड़ गिरने और जलभराव से लोगों को ट्रैफि जाम का सामना करना पड़ा उनमें एयरपोर्ट फ्लाईओवर, महिपालपुर रेड लाइट और उसके आसपास का इलाका, आइजीआई एयरपोर्ट द्वारका अंडरपास, कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, आईटीओ, मूलचंद, आरके पुरम मेजर सोमनाथ मार्ग, सुब्रतो पार्क, आर्मी डिपो दिल्ली कैंट और दिल्ली सचिवालय सहित कई अन्य इलाके शामिल हैं.
दिल्ली में 100 ज्यादा उड़ाने प्रभावित
इसके अलावा, दिल्ली में सुबह गरज के साथ भारी बारिश होने एवं तेज हवा चलने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी को तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा. इसके अलावा 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई.
दिल्ली हवाई अड्डे आ रही दो उड़ानों को जयपुर और एक उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया. हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ ने सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए जानकारी दी कि खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.