
दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार फ्री बस सेवा जारी रखेगी. हालांकि सरकार नई शर्त लगाने जा रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना केवल दिल्ली में रहने वाली महिलाओं के लिए उपलब्ध होगी.
अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग इस योजना का लाभ उठाने के लिए ‘आजीवन’ स्मार्ट कार्ड शुरू करने की कवायद शुरू कर रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली की सार्वजनिक बसों (DTC Bus) में मुफ्त यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने की इच्छुक महिलाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर पिंक टिकट प्रणाली में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद अधिकारियों ने इस कदम की जानकारी दी है.
अब तक दिल्ली की डीटीसी बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा करती हैं. हालांकि उन्हें बसों में सफर के लिए पिंक टिकट लेना होता है.