दिल्ली में प्रदूषण से राहत, 2020 के बाद पहली बार मार्च में AQI रहा संतोषजनक, आज कैसा रहेगा मौसम? 

Delhi Weather Today: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 16 मार्च को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली आज तेज हवा का अनुमान है.

Delhi Weather News: दिल्ली में शुक्रवार यानि होली के दिन बारिश होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल गया है. एनसीआर में बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया, जिससे तापमान में गिरावट आई है. अगले 2 से 3 तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. 

मौसम विभाग ने रविवार को सामान्य रूप से आसमान में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

गर्मी से राहत कब तक?

दिल्ली में 17 और 18 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी. उसके बाद दिल्ली में गर्मी कहर बरपाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक 19 मार्च से दिन को तापमान तेजी से बढ़ने की संभावना है. 19 से 21 मार्च तक अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 19 रहने का पूर्वानुमान है. 

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.1 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि आर्द्रता का स्तर 62 से 50 प्रतिशत के बीच रहा. आईएमडी ने बताया कि शुक्रवार दिल्ली में इस साल अब तक का सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक था.

3 साल में सबसे बेहतर AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 84 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के मुताबिकक दिल्ली में शनिवार को पिछले तीन वर्ष में एक जनवरी से 15 मार्च के बीच किसी भी दिन की तुलना में सबसे स्वच्छ वायु गुणवत्ता रही. यह साल 2025 का पहला ‘संतोषजनक’ एक्यूआई दिन था. सीएक्यूएम के अनुसार के दिल्ली में 2020 के बाद से 5 वर्षों में पहली बार मार्च में ‘संतोषजनक’ श्रेणी में एक्यूआई रहा है.

शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button