दिल्ली में नशे पर एक्शन: दो विदेशी तस्कर गिरफ्तार…

राजधानी दिल्ली में नारोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां विभाग ने दो विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कोकिन और एमडीएमए बरामद किया।

दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड ने गोविंदपुरी में ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया। इस मामले में दो विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 10 लाख रुपये की कीमत वाली एमडीएमए और कोकीन बरामद की गई है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बतायाकि दो विदेशी नागरिक ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके पास से 10 लाख रुपये की कीमत वाली 61.16 ग्राम एमडीएमए और 36.64 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। वहीं इन दोनों के पास से आठ मोबाइल फोन जब्त हुए हैं। साथ ही 10,600 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

Related Articles

Back to top button