
शाहदरा जिले की एडिशनल डीसीपी के मुताबिक महिला का शव दीवान के अंदर एक बैग में कंबल में मिला. दीवान पर अगरबत्ती लगी हुई थी. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.
दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक फ्लैट से महिला की मिली सड़ी गली लाश की अभी तक पुलिस पहचान नहीं कर पाई है. घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा से पूछताछ में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है. उसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी है. महिला के शव की पहचान में जुटी है.
शाहदरा की एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने महिला की हत्या को लेकर बताया, “हमें शुक्रवार को 4.37 बजे एक कॉल आया कि एक घर से बदबू आ रही है. घर का नंबर 118 ए सत्यम एन्क्लेव, झिलमिल कॉलोनी है. ये विवेक विहार में स्थित डीडीए फ्लैट है. घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा हैं. उनकी उम्र 50 से 60 साल है.”
बॉक्स पर लगी मिली अगरबत्ती- नेहा यादव
एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने आगे कहा, “घर में एक महिला का शव मिला है, जो एक बैग में कंबल में लिपटा हुआ था. बैग एक बॉक्स के अंदर था और उस पर अगरबत्ती लगी हुई थी. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. अभी तक किसी को पकड़ा नहीं गया है, कानूनी कार्रवाई चल रही है.”
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के शाहदरा में शुक्रवार (28 मार्च) को एक फ्लैट में ‘बेड’ के अंदर कंबल में लिपटा एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला. पुलिस ने बताया कि मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मिश्रा की उम्र 55 से 60 साल के बीच बताई है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच होगी और अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने एक बयान में बताया कि विवेक विहार थाने के इलाके में डीडीए फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी.
घर का दरवाजा अंदर से था बंद
दिल्ली पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बयान में कहा, “जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे घर अंदर से बंद मिला और पिछले दरवाजे के पास खून के निशान थे.” उन्होंने बताया कि घर का दरवाजा खोलने पर बेड के अंदर एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जो कंबल में लिपटा हुआ था.
2 से 3 दिन पहले हुई थी महिला की हत्या
उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि महिला शादीशुदा थी, क्योंकि उसने लाल चूड़ियां पहन रखी थीं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्या दो से तीन दिन पहले हुई प्रतीत होती है. सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मिश्रा गुरुवार रात और शुक्रवार दोपहर को फ्लैट में आया था.
विवेकानंद मिश्रा के पत्नी से नहीं हैं अच्छे रिश्ते
विवेकानंद मिश्रा की पत्नी पटेल नगर में रहती है और दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी, जिसके चलते वे अलग-अलग रह रहे थे. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या का संबंध उनके पारिवारिक विवाद से है या फिर कोई अन्य वजह हैं.