दिल्ली में दिन का आगाज झमाझम बारिश के साथ, आज भी उड़ानें रहेंगी प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में आज फिर दिन की शुरुआत बारिश से हुई। कई हिस्सों में सुबह बारिश हुई। एनसीआर में बीते कई दिनों से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने इस महीने भी अच्छी बारिश का आनुमान जताया है। खराब मौसम और बारिश के कारण आज भी उड़ानें प्रभावित रहेंगी। हवाई कंपनियों ने अपने यात्रियों को अपडेट रहने की सलाह दी है।

आज चौथा दिन…
राजधानी में हर वर्ष सितंबर माह में होने वाली औसत बारिश की एक तिहाई के करीब बारिश इस बार महज तीन दिनों में हो गई है। सितंबर में बुधवार तक 58.1 एमएम बारिश हो चुकी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सितंबर माह में औसत बारिश 129.6 मिलीमीटर होती है जो 1971-2020 के दीर्घकालिक औसत पर आधारित है।

इस साल सितंबर के लिए मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पूरे भारत में औसत मासिक बारिश 167.9 मिलीमीटर के दीर्घकालिक औसत से 109 फीसदी अधिक हो सकती है। इसका असर दिल्ली पर भी पड़ सकता है। दिल्ली में इस साल सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के आकंड़ों पर नजर डालें तो सितंबर 2024 में दिल्ली में 192.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 56 फीसदी अधिक थी। वहीं, सितंबर 2022 में सफदरजंग मौसम केंद्र पर 121.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से अधिक रही।

Related Articles

Back to top button