
महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. दिल्ली बजट में सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार (25 मार्च) को अपना पहला बजट पेश किया. इसमें महिला समृद्धि योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया गया. 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस योजना के तहत हर महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
बता दें कि महिलाओं को हर महीने कैश दिए जाने को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में घमासान मचा था. तब आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने हर महिलाओं को 2100 रुपये देने का ऐलान किया था. कांग्रेस ने भी इसी तरह के ऐलान किए. हालांकि बीजेपी की सरकार बनी. अब रेखा गुप्ता ने महिलाओं को हर महीने रकम देने के लिए बजट आवंटन किया है.रेखा गुप्ता ने कहा, ”वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए, मैं महिला समृद्धि योजना के लिए ₹ 5100 करोड़ का प्रस्ताव रखती हूं. अन्य संकल्पों के लिए भी उपयुक्त बजटीय प्रावधान किए हैं, जैसे कि मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना (MMMVY) की मात्रा बढ़ाना, जिसके लिए ₹ 210 करोड़ का आवंटन प्रस्तावित किया गया है.”
उन्होंने कहा कि इसी तरह, दिल्ली के किसानों के लिए, राज्य सरकार 3000 करोड़ रुपये का टॉप अप प्रदान करेगी.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में क्या होगा खास?
गर्भावस्था के दौरान और बच्चे के जन्म के बाद पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई)’ दिल्ली में लागू की जा रही है, जिसमें गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को डीबीटी मोड के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
इस चल रहे कार्यक्रम को अतिरिक्त समर्थन देने के लिए, एक नई योजना यानी ‘मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना (एमएमएमवीवाई)’ लागू की जाएगी, जिसमें अतिरिक्त राज्य टॉप-अप बढ़ाया जाएगा. इससे योजना के तहत कुल लाभ बढ़कर ₹ 21,000/- हो जाएगा, साथ ही 6 पोषण किट भी मिलेंगे. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए, मैं ‘मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना’ के लिए ₹ 210 करोड़ का प्रस्ताव करती हूं.