दिल्ली पुलिस के 17 अफसरों को सम्मान, 35 आतंकवादियों को पकड़ने वाले अफसर का भी नाम

केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक से दिल्ली पुलिस के अधिकारियों समेत स्पेशल सेल के 14 अफसरों को सम्मानित किया गया। इनमें 35 से ज्यादा आतंकियों को पकड़ने व मुठभेड़ में मार गिराने वाले एसीपी ललित मोहन नेगी शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के ऑफिसर ऑन ड्यूटी (ओएसडी) पुलिस उपायुक्त मनीषी चंद्रा व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुश्वाह व राजीव रंजन सिंह समेत स्पेशल सेल के 14 अफसरों को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक दिया गया है।

इनमें 35 से ज्यादा आतंकियों को पकड़ने व मुठभेड़ में मार गिराने वाले एसीपी ललित मोहन नेगी शामिल हैं। वे कुछ महीने पहले रिटायर हो गए थे। हालांकि, सरकार ने उनके कामकाज के रिकार्ड को देखते हुए दो साल का विस्तार दिया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुश्वाह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन सिंह, पुलिस उपायुक्त मनीषी चंद्रा, एसीपी ललित मोहन नेगी, हद्य भूषण, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआई यशपाल सिंह, संदेश कुमार, पंकज कुमार चौहान, सचिन दहिया, मनोज भाटी, अंशु चौधरी, अजय वीर सिंह और वसीद खान को भी पदक दिया गया है।

दिवाली की रात पुलिस आयुक्त ने की गश्त
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने बृहस्पतिवार रात रात कई जिलों में गश्त कर कानून व्यवस्था की जांच की। साथ ही, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिवाली की बधाई देने के साथ-साथ मिठाई भी बांटी।

पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। पुलिस आयुक्त ने दिल्ली के नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button