दिल्ली नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश, भीषण गर्मी के बीच अचानक बदला मौसम

दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच मौसम में अचानक आंधी के बाद बारिश से मौसम बदल गया. हालांकि तेज आंधी की वजह कई जगह पेड़ गिर गए. राजधानी दिल्ली में शनिवार (17 मई) को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. यहां तेज आंधी के बाद बारिश से मौसम सुहाना हो गया. इन बौछारों ने दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई. धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बारिश से दिल्ली-NCR का तापमान थोड़ा कम हो गया. राष्ट्रीय राजधानी में तेज धूप के बाद अचानक बादल छा गए और कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. सफदर रोड पर, मिंटो रोड समेत कई दूसरी जगहों से बारिश की तस्वीरें आई हैं. बारिश के साथ ही सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. दिल्ली के कुछ इलाकों में ओले भी पड़े हैं. 

तेज बारिश से कई जगहों पर जलभराव

देश की राजधानी में तेज बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की भी समस्या खड़ी हो गई है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगते हुए नजर आ रही हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही 17 मई और 18 मई को क्षेत्र में गरज के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना जताई थी. धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई थी.

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

बारिश के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है, खासकर उन लोगों को जो खुले में काम करते हैं या यात्रा कर रहे हैं. 

19 और 20 मई को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने 17 मई के लिए अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई थी. IMD के मुताबिक 19 और 20 मई को भी तेज सतही हवाएं दिन के समय सक्रिय रहेंगी. हालांकि, 21 और 22 मई को मौसम कुछ हद तक सामान्य रहने की संभावना जताई गई है. इन दिनों आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. तापमान इस दौरान भी 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है.

Related Articles

Back to top button