
दिल्ली एनसीआर में दोपहर के बाद एक बार फिर से बारिश शुरू हो गए. काले बादल छा गए. राष्ट्रीय राजधानी के आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में बुधवार (3 सितंबर) को भी बारिश हुई. हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के साथ राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. इससे हिमाचल और पंजाब में बाढ़ और कई अन्य इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई.
बारिश से जाम की स्थिति
बारिश के बीच दिल्ली का रिंग रोड और डीएनडी जाम है. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, बाइक वाले फ्लाइओवर के नीचे खड़े हो गए हैं. इसकी वजह से जाम है. इसपर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन की बात कही है. एक अन्य यूजर ने कहा कि आजाद नगर से वेलकम मेट्रो के रास्ते में भारी जाम लगा है. वहीं सीलमपुर में भी जाम की शिकायत मिली. लाजपत नगर रेड लाइट के पास भी भारी जाम की शिकायत मिली.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा
दिल्ली में बारिश के बीच यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ. निचले इलाकों में बाढ़ आई है. यहां राहत बचाव कार्य जारी है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. सुबह 6 बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज के पास यमुना का जलस्तर 206.76 मीटर दर्ज किया गया. बुराड़ी, यमुना बाजार, एमनेस्टी मार्केट, तिब्बती बाजार, बासुदेव घाट जैसे इलाके पानी में डूब गए. आईटीओ छठ घाट जलमग्न है. यमुना खादर, यमुना वाटिका, आसिता जैसे रिवर फ्रंट से जुड़े पार्कों में भी पानी भर गया
कहां-कहां बारिश का अलर्ट?
मौसम विभाग ने सवा दो बजे एक्स पर पोस्ट कर बताया कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, शहादरा, मध्य दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज/बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है. हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पूरे दिल्ली एनसीआर के साथ करनाल, सफीदों, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, नूह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, बड़ौत, दौला, बागपत, मेरठ, खेकरा, मोदीनगर, कीथौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावठी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, भिवाड़ी (राजस्थान) में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. हल्की से मध्यम बारिश यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, राजौंद, असंध, जिंद, हिसार, हांसी, महम, तोशाम, भिवानी, चरखी दादरी, मटनहेल, कोसली, रेवाड़ी, बावल (हरियाणा), सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, बिजनौर, हास्तिनापुर, सियाना, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, देबई, नरौरा, गभाना, जटारी, अत्रौली, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, इगलास, सिकंद्राराव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर, एटा, सादाबाद, टुंडला, आगरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद (उ.प्र.), तिजारा, विराटनगर, राजगढ़, मेहंदीपुर बालाजी (राजस्थान) में अगले 2 घंटों के दौरान होने की संभावना है.