
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर अलीपुर के पास एक फ्लाईओवर का हिस्सा धंस गया है। बारिश के बाद फ्लाईओवर पर एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें एक ऑटो फंस गया। हादसे में ऑटो रिक्शा का ड्राइवर घायल हो गया है। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत लेन को डाइवर्ट कर दिया गया ताकि अन्य गाड़ियां उस तरफ न आएं। पुलिस ने पूरे रास्ते को बंद कर दिया है। फ्लाईओवर पर बने गड्ढे के आसपास दरारें भी दिखाई दे रही हैं। यह गड्ढा करीब चार से पांच फीट गहरा है और फ्लाईओवर जमीन से लगभग 30 से 40 फीट की ऊंचाई पर है।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली समेत एनसीआर में बीते कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस महीने भी अच्छी बारिश हो सकती है। बारिश के कारण आज भी उड़ानें प्रभावित होंगी। हवाई कंपनियों ने अपने यात्रियों को अपडेट रहने की सलाह दी है।
राजधानी में हर वर्ष सितंबर माह में होने वाली औसत बारिश की एक तिहाई के करीब बारिश इस बार महज तीन दिनों में हो गई है। सितंबर में बुधवार तक 58.1 एमएम बारिश हो चुकी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सितंबर माह में औसत बारिश 129.6 मिलीमीटर होती है जो 1971-2020 के दीर्घकालिक औसत पर आधारित है।