बिहार: दबंगों ने कॉन्ट्रेक्टर से मारपीट कर 1 लाख रुपये व सोने की चेन छीनी

सीवन जिले के धनौती ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत चनौर गांव में बुधवार देर रात दबंगों ने पुराने विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने युवक से बंदूक के बल पर ₹1 लाख नकद और सोने की चेन भी छीन ली। घायल अवस्था में युवक को ग्रामीणों की मदद से सीवन सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल की पहचान चनौर गांव निवासी जय किसुन साह के 35 वर्षीय पुत्र सोनेलाल साह के रूप में हुई है। पीड़ित ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह बाहर कॉन्ट्रेक्टर का काम करता है। गांव के कुछ लोग जातिगत विवाद को लेकर पहले से ही उसे धमकाते रहते थे। इस संबंध में उसने थाना और न्यायालय में कई बार आवेदन भी दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सोनेलाल ने बताया कि बीती रात वह मजदूरों को भुगतान करने के लिए ₹1 लाख लेकर घर आया था। घर से बाहर निकलते ही कुछ दबंगों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसके गले से सोने की चेन और पॉकेट से पूरे ₹1 लाख रुपये छीन लिए गए। दबंगों ने बंदूक के बल पर जान से मारने की धमकी दी और बेरहमी से पिटाई की। जब उसने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटने लगे। ग्रामीणों को आता देख दबंग वहां से फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button