राजस्थान में 315 से ज्यादा बांध पूरी तरह भर चुके हैं। जयपुर, अजमेर और टोंक की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो होने के बाद शुक्रवार को उसके 2 गेट खोल दिए गए थे, लेकिन दक्षिण राजस्थान में उदयपुर और भीलवाड़ा में भारी बारिश के चलते बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की जोरदार आवक हो रही है। बांध में आने वाली त्रिवेणी नदी 4.10 मीटर के व्यास पर बह रही है। इसके चलते बांध के 2 गेट और खोलने पड़ गए हैं।
मानसून सीजन से पहले सिर्फ 4 बांध फुल थे
राजस्थान में इस मानसून सीजन में सबसे ज्यादा आवक बांधों में हुई है। मानूसन सीजन की शुरुआत में 15 जून की स्थिति में राजस्थान के 691 बांधों में से सिर्फ 4 बांध ही पूरी तरह भरे हुए थे। जबकि 530 बांध पूरी तरह खाली और 157 बांध आंशिक रूप से भरे हुए थे। जबकि 7 सितंबर की स्थिति में प्रदेश में 315 से ज्यादा बांध लबालब हो चुके हैं। वहीं 262 बांध आंशिक रूप से भर चुके हैं तथा 114 बांध पूरी तरह खाली हैं।