‘….तो 6 महीने में PoK भारत का होगा’, सीजफायर पर सौरभ भारद्वाज को क्यों आई योगी आदित्यानाथ की याद?

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ‘युद्धविराम’ को लेकर बीजेपी सरकार निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने वादों को भुला दिया. भारत और पाकिस्तान द्वारा सीजफायर को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही है. इस बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा कि जब हम जीत रहे थे और पाकिस्तान घबराया हुआ था तो फिर सीजफायर क्यों कर लिया गया.  आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने PoK (पाक अधिकृत कश्मीर) को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. सौरभ भारद्वाज ने कहा, “बीजेपी का वो कार्यकर्ता, जो गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले वोट मांगता था, आज निराश होकर घर बैठा है. बीजेपी को अब अपने कार्यकर्ताओं से कहना पड़ रहा है कि तिरंगा यात्रा निकालो”. उन्होंने आरोप लगाते हुए तंज कसा कि ”बीजेपी ने अपने वफादारों को ठगा और PoK के वादे को भुला दिया”.आप नेता ने बीजेपी के बड़े नेताओं के पुराने बयानों को सामने लाकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “अमित शाह और पीएम मोदी बार-बार कहते थे कि कांग्रेस की गलतियों की वजह से PoK हमारा नहीं हुआ. अमित शाह ने तो ये भी कहा था कि अगर 3 दिन और सीजफायर रुका होता, तो PoK आज भारत का हिस्सा होता. सौरभ भारद्वाज ने पूछा कि जब भारतीय सेना जीत रही थी, पाकिस्तान घबराया हुआ था, फिर अचानक युद्धविराम क्यों कर दिया? उन्होंने तीखे अंदाज में कहा, “पाकिस्तान के ड्रोन-मिसाइल हमें छू भी नहीं पा रहे थे. पीएम खुद कह रहे थे कि हमारी सेना जीत रही थी. फिर पाकिस्तान से क्या रिश्तेदारी थी कि युद्धविराम कर लिया?”

मोदी तीसरी बार PM बनेंगे तो, 6 महीने में PoK भारत का होगा

सौरभ भारद्वाज ने पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के वीडियो दिखाए, जिनमें ये नेता PoK को भारत में मिलाने के दावे करते नजर आए. उन्होंने यूपी के सीएम योगी के उस वादे का जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि अगर मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे, तो 6 महीने में PoK भारत का होगा. सौरभ भारद्वाज ने तंज कसा, “6 महीने तो क्या, अब तो उससे भी ज्यादा वक्त बीत गया, लेकिन PoK तो दूर, सीजफायर हो गया”. 

आप नेता ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, “जब हम जीत रहे थे, तब पीछे क्यों हट गए? बीजेपी ने देश को धोखा दिया है. PoK वापस लाने का ऐसा सुनहरा मौका शायद अब कभी नहीं मिलेगा”. 

Related Articles

Back to top button