तो इस वजह से हारी मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस के कप्तान ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को शिकस्त झेलनी पड़ी। इसका एक कारण पिच भी रहा। क्योंकि जिस पिच पर यह मैच खेला गया वह काली मिट्टी की बनी हुई थी। इस मिट्टी पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है। मैच के बाद शुभमन गिल ने इसका खुलासा किया।

दरअसल, मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर बना दिया। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 160 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में मुंबई के बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने में बहुत मुश्किल हुई। सूर्यकुमार ने 48 रन जरूर पारी खेली, लेकिन टीम को नहीं जिता पाए।

काली मिट्टी की पिच पर खेल गया मैच
मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, पहला मैच खेलने से पहले ही फैसला ले लिया गया था कि हम यह मैच काली मिट्टी पर खेलेंगे। विपक्षी टीम भी एक कारक है, इस तरह का विकेट हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए लाल मिट्टी की तुलना में अधिक अनुकूल है। काली मिट्टी पर बल्लेबाजी करते हुए, जब गेंद पुरानी हो जाती है तो बाउंड्री लगाना मुश्किल होता है।

राशिद खान का ओवर रोक कर रखा
गिल ने आगे कहा, इसलिए हम पावरप्ले के दौरान बाउंड्री मारना चाहते थे। हम सभी योजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं, कुछ चीजें आपके अनुकूल होती हैं, कभी-कभी ऐसा नहीं होता है। मुझे नहीं पता, शायद यह पहली बार हो सकता है, राशिद खान ऐसे आउट हुए हैं। मैंने वास्तव में अंत में गेंदबाजी के लिए राशिद के ओवर रखे थे, लेकिन जिस तरह से तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे मैं नहीं चाहता था कि खेल ढीला हो जाए।

घर पहुंची मुंबई की टीम
बता दें कि मुंबई इंडियंस को इस अपनी दूसरी हार तो वहीं, गुजरात टाइटन्स को अपनी पहली जीत नसीब हुई है। मुंबई को चेन्नई और गुजरात के हाथों शिकस्त मिली है। वह अब अपने अगले मुकाबले वानखेड़े में खेलेगी। जहां मुंबई को हराना मतलब नाकों चने चबाना जैसा होगा। 12वें मुकाबले में मुंबई, केकेआर की मेजबानी करेगा।

Related Articles

Back to top button