‘…तो इस्तीफा दे दूंगा’, सरकारी अधिकारी रहे BJP विधायक ने लगाया ‘नौकरी घोटाले’ का आरोप तो बोल भूपेंद्र सिंह हुड्डा

 बीजेपी विधायक सुनील सांगवान के सगे-संबंधियों को सरकारी नौकरी दिलाने के आरोप पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि उनका कोई भी भतीजा सरकारी नौकरी में नहीं है.

 दादरी से बीजेपी विधायक सुनील सांगवान ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर अपने परिवार वालों को सरकारी नौकरी देने का आरोप लगाया था. उन्होंने विधानसभा में खड़े होकर यह दावा किया था कि साल 2008 की इंस्पेक्टर भर्ती में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भतीजे, उनकी पत्नी आशा हुड्डा के भतीजे और पूर्व विधायक आनंद सिंह के भतीजे को नौकरी मिली थी. इन आरोपों को भूपेंद्र हुड्डा ने निराधार बताया है और कहा है कि उनका कोई भतीजा सरकारी नौकरी में नहीं है. 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “मेरी पत्नी के दो भाई हैं और कोई भतीजा सरकारी नौकरी में नहीं है. हम पांच भाई हैं, किसी का भी बेटा सरकारी नौकरी में नहीं है.” इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि अगर उनपर लगे ये आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. 

पिता का जिक्र कर सुनील सांगवान ने हुड्डा पर लगाया आरोप
इसके अलावा, सुनील सांगवान ने अपने पिता सतपाल सांगवान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “मेरे पिताजी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में मंत्री थे, वो भी एक गरीब वर्कर की पर्ची लेकर गए थे, लेकिन उस दौरान हुड्डा ने कहा कि कोई भाई या भतीजा है तो बताइए, ये नहीं होगा.”

सुनील सांगवान जब विधानसभा में ये आरोप लगा रहे थे, उस समय कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा सदन में मौजूद नहीं थे. सांगवान के इन आरोपों पर सत्र में जमकर हंगामा हुआ. भूपेंद्र हुड्डा को जब यह बात पता चली, तो उन्होंने मीडिया के सामने आकर सुनील सांगवान के आरोपों का पलटवार किया. 

भूपेंद्र हुड्डा ने मजाक में दिया जवाब
भूपेंद्र हुड्डा ने मजाक के लहजे में कहा, “अगर सदन में मैं होता और सुनील सांगवान ने यह बात मेरे सामने कही होती तो मैं कहता कि हां भाई सांगवान साहब पर्ची लेकर मेरे पास आए थे, लेकिन तेरे ट्रांसफर की लेकर आए थे.”

वहीं, सतपाल सांगवान के जिक्र पर भी भूपेंद्र हुड्डा ने सुनील सांगवान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “सतपाल सांगवान अब हमारे साथ नहीं हैं, स्वर्ग में हैं. ऐसे झूठे आरोपों के बीच उनको भी घसीटना ठीक नहीं है. अपनी बात कहे कोई तो ठीक है, लेकिन जो दुनिया में ही नहीं है, उसका नाम लेना शोभनीय नहीं है.”

‘ऐसी बातें करना सही नहीं’
इसके अलावा, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने बीजेपी विधायक के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सुनील सांगवान पहली बार के विधायक हैं, उन्हें ऐसी सब बातें नहीं कहनी चाहिए. बिना आधार के कोई बात कहना गलत है. 

Related Articles

Back to top button