तो इसलिए पीएम मोदी ने नहीं किया सीजफायर का पोस्ट? एकनाथ शिंदे ने बताया- ‘पाकिस्तान कुत्ते की दुम की तरह…’

एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि पीएम मोदी पहले से जानते थे पाकिस्तान बेईमानी करेगा, इसलिए अमेरिका के पोस्ट के बावजूद उन्होंने खुद सीजफायर का पोस्ट नहीं किया.

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बावजूद पड़ोसी मुल्क अपनी ना-पाक हरकतों से बाज नहीं आया और कुछ ही घंटों बाद संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया. इसपर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान कुत्ते की दुम की तरह टेढ़ा है. अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसकी दुम काटने का काम राष्ट्रभक्त नरेंद्र मोदी करेंगे.”

न्यूज एजेंसी एएनाई से बात करते हुए एकनाथ शिदे ने कहा, ”सीजफायर की पहल भी पाकिस्ता के DGMO ने की थी. उन्होंने भारत के DGMO से बात की थी. दोनों देशों की सहमति के बाद सीजफायर लागू हुआ था. भारत जो कमिटमेंट करता है, उसे हमेशा पूरा करता है लेकिन पाकिस्तान बेईमानी करता है. इससे पहले ही भी वह कई बार शस्त्र संधि का उल्लंघन कर चुका है.”

‘पाकिस्तान को सुधरने का मौका दिया, उसने गंवा दिया’
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शस्त्र संधि के जरिए पाकिस्तान को सुधरने का एक मौका दिया था, लेकिन मुझे नहीं लगता वो सुधरेंगे. उन्होंने रात को हमारे देशवासियों पर अटैक करने की जो हरकत की है, उसका मुंहतोड़ जवाब हमारी सेना ने दिया है. भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है.”

पीएम मोदी ने क्यों नहीं किया सीजफायर का पोस्ट?
एकनाथ शिंदे ने दावा किया, ”पीएम को पता भी था कि पाकिस्तान ऐसी हरकतें करेगा. पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता, इसलिए अमेरिका और पाकिस्तान के पोस्ट करने के बावजूद पीएम मोदी ने सीजफायर के ऐलान का सोशल मीडिया पोस्ट नहीं किया. बार-बार ऐसी हरकतें करते रहने के बाद पाकिस्तान को एक सबक सिखाएंगे. भारत और भारतीय सेना इतनी ताकतवर है कि पाकिस्तान को रात में ही मुंहतोड़ जवाब दे दिया गया.”

‘कुत्ते की दुम काटनी पड़ी तो काटेंगे’
डिप्टी सीएम ने कहा, “पाकिस्तान यह जानता है कि भारत से लड़ना आसान नहीं है. भारत से लड़ेंगे तो हारेंगे भी और हमारा नाम-ओ-निशान भी मिट जाएगा. हालांकि, जैसे कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं हो सकती, हमेशा टेढ़ी रहती है, पाकिस्तान ऐसा ही है. उस दुम को काटना ही पड़ता है और पाकिस्तान अगर नहीं सुधरा तो दुम काटने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. नमकहरामी और बेईमानी करने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे.”

Related Articles

Back to top button