
भोजपुर जिले में पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव की रैली के दौरान एक बोलेरो गाड़ी पर पुलिस का लोगो और चेतावनी लाइट लगी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। यह वीडियो 18 अक्टूबर 2025 को सामने आया था, जिसमें यह बोलेरो (नंबर BR03AR1820) चुनावी प्रचार में शामिल दिखाई दे रही थी।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार सह ने बताया कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित बोलेरो एक निजी वाहन है, जो प्रमोद कुमार यादव, पिता सिद्धनाथ सिंह, निवासी लसाढ़ी, थाना अगियांव, जिला भोजपुर के नाम पर दर्ज है। पुलिस जांच में पाया गया कि निजी वाहन पर पुलिस लोगो और चेतावनी लाइट का उपयोग गंभीर और संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।
वाहन जब्ती की प्रक्रिया शुरू
इस मामले में भोजपुर जिले के गड़हनी थाना में कांड संख्या 158/25, बीते 18 अक्टूबर को दर्ज की गई है। इसमें वाहन के मालिक एवं अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 171, 174, 347(1), 347(2) एवं 348 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक भोजपुर के निर्देश पर वाहन को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भोजपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चुनावी आचार संहिता के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा पुलिस के नाम, प्रतीक या पहचान का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।