तेज प्रताप पहले कहते थे तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री, अब बोले- कोई चाहत नहीं, बताया कौन बनेगा CM

तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरी पहले चाहत थी, मैंने लोगों को बोला भी था, लेकिन सबने हमारे ऊपर ही गेम खेल दिया तो छोड़ दी चाहत. चाहत हट गई. पढ़िए और क्या कुछ कहा है. बिहार में इस साल (2025) होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. तेजस्वी यादव को ही महागठबंधन की सीएम बता रही है. इस बीच तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है. ये वही तेज प्रताप हैं जो कभी बार-बार कहते थे कि तेजस्वी यादव को वो मुख्यमंत्री बनाएंगे. अब उन्होंने कह दिया है कि उनकी अब कोई चाहत नहीं है.

तेज प्रताप यादव ने एक टीवी चैनल से बातचीत में यह बयान दिया है. उनसे पूछा गया कि आपकी नजर में बेस्ट सीएम कौन हो सकता है? इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “समय आने पर पता चलेगा. ये आकलन हम अभी कैसे लगा दें? ये अनुमान हम अभी नहीं लगा सकते हैं. कोई भी बन सकता है.” हालांकि तेज प्रताप ने इतना जरूर बताया कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. उन्होंने कहा कि जो युवाओं को लेकर चलेगा और रोजगार देगा वही मुख्यमंत्री बनेगा. 

तेज प्रताप ने कहा- ‘समय आने पर बोलेंगे…’

बातचीत में तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव का नाम नहीं लिया. कहा, “मेरी पहले चाहत थी… मैंने लोगों को बोला भी था, लेकिन सबने हमारे ऊपर ही गेम खेल दिया तो छोड़ दी चाहत. चाहत हट गई. अब कोई चाहत नहीं है. समय आने पर बोलेंगे.” मुख्यमंत्री के सवाल पर ही कहा कि जनता मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री चुनती है. जनता देखेगी कि जो काम कर रहा है जिससे उनको फायदा हो तो वह बन जाएगा. हम चाहते हैं कि अच्छी सरकार हो. 

चुनावी मुद्दों पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “बिहार का एक ही सबसे बड़ा मुद्दा है पलायन, युवाओं की बेरोजगारी, उद्योग, बिहार इन चीजों से जूझ रहा है. रोजगार रहेगा तभी तो कोई यहां टिकेगा. रोजगार नहीं रहेगा तो सब भाग जाएगा. बिहार में रहने का क्या मतलब है? आज पढ़े-लिखे युवा भटक रहे हैं. अगर बिहार में वो सारी चीजें रहती तो वे इधर-उधर क्यों भटकते… नहीं भटकते. पलायन सबसे बड़ा मुद्दा है. हमने उस पर ज्यादा फोकस किया है. आज युवा हक भी मांग रहा है और उस पर लाठी भी बरसाई जा रही है.”

Related Articles

Back to top button