तुर्किए का बहिष्कार करने वाले व्यापारी को मिली धमकी, CM फडणवीस बोले- ‘किसी से डरने की जरूरत नहीं’

भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मदद करने वाले देश तुर्किए एवं अजरबैजान का बहिष्कार करनेवाले पुणे के एक सेब व्यापारी को आज एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा वायस मेल प्राप्त हुआ है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यापारियों द्वारा राष्ट्र प्रथम की नीति अपनाने पर उनकी सराहना की है, और उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया है।

दरअसल, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान को तुर्किए और अजरबैजान का समर्थन हासिल होने के बाद पुणे की कृषि उपज मंडी समिति (मार्केटयार्ड) के व्यापारियों ने इन दोनों देशों से फलों का आयात बंद करने का फैसला किया है। उनकी इस घोषणा के बाद ही गुरुवार की सुबह एक व्यापारी के फोन पर वायस संदेश भेज पर उसे धमकाने की कोशिश की गई है।

अज्ञात नंबर से आए धमकी भरे कॉल
मंडी समिति के सेब व्यापारी सुयोग झेंडे का कहना है कि आज सुबह नौ बजे से ही उनके फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आ रहे थे, जिसे उन्होंने नहीं उठाया। बाद में उन्हें फोन पर एक ऑडियो संदेश भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि तुम पाकिस्तान या तुर्किए का कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। सुयोग झेंडे के अनुसार, इस संदेश का उत्तर भी उन्होंने ऑडियो संदेश से ही दे दिया है। बाद में व्यापारियों ने इस घटना की सूचना पुणे पुलिस को दे दी है, और तुर्किए से आयातित सेब सड़क पर फेंककर अपना विरोध भी दर्ज किया है।

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फल व्यापारियों की ‘राष्ट्र प्रथम’ की नीति की सराहना करते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है। राज्य गृहमंत्रालय के प्रभारी मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं उन सभी व्यापारियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने तुर्की से आयात के बहिस्कार का फैसला किया है। इस समय हमारा रुख ‘राष्ट्र प्रथम’ का होना चाहिए।

सीएम फडणवीस ने कही ये बात
सीएम फडणवीस ने कहा कि इस समय न केवल पहलगाम में हत्या की साजिश रचनेवालों को, बल्कि उनका समर्थन करनेवालों को भी सबक सिखाना चाहिए। मैं नागरिकों के बीच राष्ट्र प्रथम की इस भावना का स्वागत करता हूं।

किसी भी धमकी से डरने की जरूरत नहीं: फडणवीस
पुणे के एक व्यापारी को धमकी भरा वायस संदेश आने पर फडणवीस ने कहा कि किसी धमकी से डरने की जरूरत नहीं है। भारत एक ऐसा देश है, जिसने पाकिस्तान में घुसकर उसे तबाह कर दिया है।

अब न्यूयार्क टाइम्स जैसे अखबार ने भी पाकिस्तान की सैटेलाइट तस्वीरें प्रकाशित कर उसे बेनकाब कर दिया है। जबकि पाकिस्तान हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सका। किसी को भी खोखली धमकियों से डरने की जरूरत नहीं है। सरकार सुरक्षा प्रदान करेगी। सभी को राष्ट्र प्रथम के रुख पर अडिग रहने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button