
सर्जियो गोर ने सोमवार को भारत में नए अमेरिकी राजदूत के तौर पर पदभार संभाल लिया है। पद संभालने के साथ ही सर्जियो गोर भारत-अमेरिका ट्रेड डील, पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों समेत कई अहम मुद्दे पर बयान दिए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास माने जाने वाले सर्जियो गोर ने भारत में अमेरिकी राजदूत का पद संभाल लिया है। राजदूत का पद संभालने के बाद सर्जियो गोर ने भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर कई अहम बयान दिए हैं। उन्होंने ये भी उम्मीद जताई है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले एक-दो साल में भारत आएंगे। इसके अलावा सर्जियो गोर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच रिश्तों और भारत अमेरिका संबंधों को लेकर भी कई अहम बयान दिए हैं।
पीएम मोदी और ट्रंप की सच्ची दोस्ती- सर्जियो गोर
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के रिश्तों को लेकर भी बात की है। उन्होंने कहा- मैं राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पूरी दुनिया घूमा हूं, और इस बात को दावे के साथ कह सकता हूं कि पीएम मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती सच्ची है। अमेरिका और भारत केवल साझा हितों से ही नहीं, बल्कि एक मजबूत रिश्ते से भी जुड़े हुए हैं। सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन आखिर में वे हमेशा अपने मतभेदों को सुलझा लेते हैं।”



