संबलपुर में रविवार तड़के डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में भाजपा नेता देवेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया की मौत हो गई थी। दोनों नेता भाजपा के वरिष्ठ नेता नौरी नायक के करीबी थे। पुलिस ने कहा कि डंपर ने जानबूझकर भाजपा नेताओं की गाड़ी को टक्कर मारी थी।
ओडिशा के संबलपुर जिले में भाजपा नेताओं के साथ हुए कार हादसे में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कहा कि डंपर ने जानबूझकर भाजपा नेताओं की गाड़ी को टक्कर मारी थी। संबलपुर में रविवार तड़के डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में भाजपा नेता देवेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया की मौत हो गई थी। दोनों नेता भाजपा के वरिष्ठ नेता नौरी नायक के करीबी थे।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक पी मुकेश कुमार भामू ने कहा कि घटना के वीडियो फुटेज से पता चला है कि डंपर ने जानबूझकर कार को टक्कर मारी। हमने बीएनएस की धारा 307 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है। हम अन्य साक्ष्य भी जुटा रहे हैं। पुलिस डंपर चालक से पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि वह किस समय हाईवे से निकला और किस समय रुका। इन सब मामलों की जांच की जा रही है।
कार में छह लोग थे सवार
पुलिस के अनुसार, यह घटना रात डेढ़ बजे एनएच 53 पर बर्ला थाना क्षेत्र में हुई। कार में छह लोग सवार थे, जिनमें चालक भी शामिल था। वे भुवनेश्वर से अपने घर कर्डोला लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद सभी को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।
भाजपा कार्यकर्ता ने लगाया था आरोप
घटना में घायल हुए भाजपा कार्यकर्ता सुरेश चंदा ने आरोप लगाया था कि डंपर ने हमारी कार को पीछे से दो बार टक्कर मारी। हमें शक था कि कोई जानबूझकर हमारी कार को टक्कर मार रहा है, इसलिए चालक ने कार को हाईवे से कंठपाली चौक की ओर घुमा लिया, लेकिन डंपर ने पीछा किया और फिर से कार को टक्कर मारी, जिससे कार पलट गई। उन्होंने कहा कि जब कार को दो बार टक्कर मारी गई तब तक वह होश में थे। मगर तीसरी बार जब डंपर ने टक्कर मारी तो वह बेहोश हो गए। चंदा ने कहा कि मुझे यकीन है कि यह जानबूझकर किया गया। कोई दुर्घटनावश एक बार टक्कर मार सकता है, लेकिन तीन बार क्यों टक्कर मारी गई?’