
डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन के फैसले को पलटते हुए अमेरिकी स्पेस कमांड को अलबामा में स्थापित करने का आदेश दिया है। पहले यह कोलोराडो में अस्थायी रूप से बनाया गया था। ट्रंप ने हंट्सविले में स्पेस कमांड बनाने का एलान किया जिसे रॉकेट सिटी कहा जाएगा। अमेरिकी स्पेस कमांड सैटेलाइट नेविगेशन सेना के बीच संचार और मिसाइल हमले की चेतावनी जारी करने जैसे कार्य करता है।
अलबामा में बनेगा अमेरिकी स्पेस कमांड का मुख्यालय।
अलबामा की ‘रॉकेट सिटी’ कही जाने वाली हंट्सविले में बनेगा स्पेस कमांड।
बाइडेन ने कोलोराडो में बनाया था अस्थायी स्पेस कमांड।
जो बाइडेन के कार्यकाल में कोलोराडो में अस्थायी स्पेस कमांड बनाया गया था, जिसे ट्रंप ने अब अलबामा के हंट्सविले ले जाने का आदेश दिया है।
ट्रंप ने किया एलान
हंट्सविले में स्पेस कमांड बनाने का एलान करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अमेरिकी स्पेस कमांड का मुख्यालय अब अलबामा की खूबसूरत शहर हंट्सविले में होगा। अब इसे ‘रॉकेट सिटी’ कहा जाएगा। अलबामा ने लंबे समय से इसके लिए संघर्ष किया है।”