ट्रंप के टैरिफ एक्शन के बीच पुतिन का भारत दौरा कंफर्म, NSA अजीत डोभाल बोले- जल्द आएंगे रूसी राष्ट्रपति

ट्रंप के टैरिफ एक्शन के बीच पुतिन का भारत दौरा कंफर्म, NSA अजीत डोभाल बोले- जल्द आएंगे रूसी राष्ट्रपति
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत की यात्रा पर आएंगे. मॉस्को में मौजूद डोभाल ने तारीखों का जिक्र नहीं किया, लेकिन इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी के अनुसार पुतिन का दौरा अगस्त के अंत में होने की संभावना है.

एनएसए अजीत डोभाल ने कहा, भारत और रूस के बीच एक विशेष संबंध है, जिसे हम काफी महत्व देते हैं. हमारे बीच उच्च-स्तरीय संपर्क रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बारे में जानकर हम बहुत उत्साहित और खुश हैं. मुझे लगता है कि अब जल्द ही तारीखें भी तय हो जाएगी.

पुतिन की भारत यात्रा ऐसे समय में होगीॉ जब अमेरिका ने रूसी तेल खरीद रोकने के चलते भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. अजीत डोभाल के रूस दौरे से पहले मॉस्को ने भारत के अपने व्यापारिक साझेदारों को चुनने के अधिकार का समर्थन करते हुए ट्रंप पर निशाना साधा था.

Related Articles

Back to top button