टैरिफ को लेकर ट्रंप की दो बड़ी घोषणा, Tariff पर 90 दिनों का ब्रेक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने कहा कि बाजार में मंदी के बीच नए टैरिफ को 90 दिन तक के लिए टाल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका चीन के टैरिफ में वृद्धि कर रहा है। अमेरिका ने चीन पर अब तक 125 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।

मस्क ने की थी ट्रंप से टैरिफ टालने की अपील
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का अब अपने ही देश में विरोध होना शुरू हो गया है। ट्रंप के सबसे करीबी एलन मस्क ने भी ट्रंप से पारस्परिक शुल्क पर विचार करने की अपील की थी। जबकि अमेरिकी अरबपति निवेशक बिल एकमैन ने नए टैरिफ को 90 दिन तक के लिए टालने की अपील की थी।

चीन ने अमेरिका पर दादागिरी का आरोप लगाया
चीन ने अमेरिका पर टैरिफ को लेकर एकतरफा कदम उठाने, संरक्षणवाद और आर्थिक दादागिरी का आरोप लगाया और टेस्ला सहित अमेरिकी कंपनियों से इस मुद्दे को हल करने के लिए ठोस कार्रवाई का आह्वान किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बीजिंग में संवाददाताओं से कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियमों पर ”अमेरिका फ‌र्स्ट” को रखना वैश्विक उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता को नुकसान पहुंचा रहा है। दबाव और धमकियां चीन से निपटने का तरीका नहीं हैं। चीन अपने अधिकारों और हितों की ²ढ़ता से रक्षा करेगा।

Related Articles

Back to top button