टैरिफ़ से जुड़ा ट्रंप का एक और बड़ा फ़ैसला, भारत की बढ़ सकती है चिंता

इस नारे के पीछे डोनाल्ड ट्रंप का मक़सद था कि अमेरिकी तेल कंपनियां ज़्यादा से ज़्यादा तेल का उत्पादन करें और तेल की क़ीमतों में कमी आए. लेकिन अब ट्रंप ने जो फ़ैसला लिया है वो इस नारे के उलट दिखाई पड़ता है. डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेज़ुएला से तेल ख़रीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला किया है. संभव है कि अमेरिका को इस फ़ैसले से फ़ायदा हो लेकिन इससे वैश्विक बाज़ार में तेल की क़ीमतें बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही ट्रंप का यह फ़ैसला भारत और चीन समेत एशियाई देशों को प्रभावित कर सकता है और इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता पैदा होने का ख़तरा भी है. वेनेज़ुएला ने ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ़ वाले फ़ैसले अवैध और हताशापूर्ण बताते हुए सिरे से ख़ारिज किया है. वहीं, भारत ने ट्रंप के इस फ़ैसले पर अब तक आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वेनेज़ुएला के तेल भंडार दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडारों में से एक हैं और तेल का उत्पादन वेनेज़ुएला की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है.

वेनेज़ुएला ने ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ़ वाले फ़ैसले अवैध और हताशापूर्ण बताते हुए सिरे से ख़ारिज किया है. वहीं, भारत ने ट्रंप के इस फ़ैसले पर अब तक आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वेनेज़ुएला के तेल भंडार दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडारों में से एक हैं और तेल का उत्पादन वेनेज़ुएला की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button