
नए साल की शुरुआत में गुलाबी नगर जयपुर एक और बड़े और विश्वस्तरीय आयोजन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य सरकार और टाई राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान डिजिफेस्ट–टाई ग्लोबल समिट 2026 का आयोजन 4 से 6 जनवरी तक सीतापुरा स्थित जयपुर एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में किया जाएगा। राइजिंग राजस्थान और प्रवासी सम्मेलन के बाद इस समिट को प्रदेश को तकनीक और इनोवेशन के वैश्विक मंच पर और मजबूत पहचान दिलाने वाला आयोजन माना जा रहा है।
बुधवार को तीन दिवसीय इस समिट की औपचारिक घोषणा की गई। इस अवसर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव रवि सुरपुर, डीओआईटी कमिश्नर हिमांशु गुप्ता, टाई ग्लोबल समिट के संयोजक महावीर प्रताप शर्मा और टाई राजस्थान की प्रेसिडेंट डॉ. शीनू झंवर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस समिट में टेक्नोलॉजी, गवर्नेंस, स्टार्टअप्स और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव रवि सुरपुर ने कहा कि यह समिट सरकार, प्रशासन, निवेशकों और स्टार्टअप्स को एक मंच पर लाने वाला ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा। उन्होंने बताया कि समिट में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद नीतिगत दिशा पर अपने विचार साझा करेंगे। वहीं राजस्थान के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और केडीईएम के सीईओ संजीव गुप्ता भारत के डिजिटल एजेंडा पर चर्चा करेंगे।
डीओआईटी कमिश्नर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि इस समिट में वैश्विक और भारतीय टेक्नोलॉजी दिग्गजों की मौजूदगी राजस्थान के युवा इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स के लिए बड़ा अवसर साबित होगी। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों में एमआईटी के प्रोफेसर रमेश रास्कर, स्ट्रैटीजाइज़र के अलेक्जेंडर ऑस्टरवाल्डर और अरामेक्स के संस्थापक फादी गंदूर शामिल होंगे। वहीं भारतीय स्टार्टअप जगत से अलख पांडे (फिजिक्सवाला), अमित जैन (कारदेखो), रिकांत पिट्टी (ईज़माईट्रिप), प्रशांत टंडन (टाटा 1एमजी) और राघव चंद्रा (अर्बन कंपनी) समिट के प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
टाई ग्लोबल समिट के संयोजक महावीर प्रताप शर्मा ने कहा कि यह आयोजन राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, नवाचार और वैश्विक सोच को एक साथ प्रस्तुत करेगा। ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज, पूर्व टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अभिनेत्री व यूएनडीपी एसडीजी एडवोकेट भूमि पेडनेकर खेल, स्थिरता और सामाजिक प्रभाव जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।
वहीं टाई राजस्थान की प्रेसिडेंट डॉ. शीनू झंवर ने विश्वास जताया कि टाई ग्लोबल समिट का यह 10वां संस्करण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, सस्टेनेबिलिटी और क्रिएटिव इकोनॉमी जैसे अहम विषयों पर दीर्घकालिक प्रभाव डालेगा। उन्होंने कहा कि यह समिट प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को लंबे समय तक मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करेगा।



